*आखिर जिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों की कैसे मनेगी दीपावली ? खबर का हुआ असर
*चेतायाः जिला अस्पताल में ड्यूटी के वक्त किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
*सवेंदनशीलताः अस्पताल के स्टॉफ की हर समस्या का समाधान के लिए दिखाई जाएगी गम्भीरता
*ड्यूटी पर भेषभूषा के साथ उपस्थित रहने के दिये निर्देश, पीएमएस करेगें निरीक्षण
*मरीजों व उनके तिमारदारों के साथ अभद्रता व ड्यूटी में लापरवाही पर होगा कड़ा एक्शन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने डीबीएस न्यूज की खबर आखिर जिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों की कैसे मनेगी दीपावली ? का संज्ञान लेते हुए सवेंदनशीलता दिखाते हुए संविदा कर्मियों के रूके वेतन को दीपावली पर्व से पूर्व किसी भी मद से दिलाने का भरोसा दिलाया है। ताकि संविदा कर्मी अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना सकें। वहीं पीएमएस ने स्पष्ट किया हैं कि जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान किसी भी कीमत पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी स्टॉफ के खिलाफ कोई शिकायत मिलती हैं तो उसका कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसका असर उनके वार्षिक गोपनीय प्रविष्ठी पर भी पड़ सकता है।
बताते चले कि शनिवार को डीबीएस न्यूज में आखिर जिला अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों की कैसे मनेगी दीपावली ? खबर प्रकाशित की गयी थी। खबर का जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज ने छुट्टी में होने के बावजूद संज्ञान लेते हुए संविदा कर्मियों को तीन माह से वेतन ना मिलने पर अपनी सवेंदनशीलता दिखाई है। जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. भारद्वाज ने डीबीएस न्यूज को फोन पर बताया कि उन्होंने खबर का कड़ा संज्ञान लिया है। अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहला काम उनको संविदा कर्मियों को रूका हुआ वेतन दिलाने का होगा। संविदा कर्मियों को दीपावली पर्व से पूर्व ही उनका रूका वेतन दिलाया जाएगा, ताकि वह अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ बना सकें। संविदा कर्मियों के वेतन अस्पताल के किसी भी मद से दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल का चार्ज सम्भालने के दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ को निर्देशित किया गया था कि समय पर अपनी भेषभूषा के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहेगें और मरीजों के उपचार में सवेंदनशीलता दिखाते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करेगें। अस्पताल में ड्यूटी के वक्त किसी भी कीमत पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला अस्पताल में उनके द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान ड्यूटी के वक्त कोई स्टॉफ अगर अनुपस्थित पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला अस्पताल की व्यवस्था को ओर अधिक कारगर बनाने के लिए चिकित्सकों के साथ प्रतिमाह बैठक की जाएगी। जिसमें व्यवस्था को ओर प्रभावी बनाने के लिए सुझाव लेते हुए उनपर अमल किया जाएगा। जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि जिला अस्पताल के स्टॉफ की सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए गम्भीरता दिखाई जाएगी। स्टॉफ की समस्याओं का निस्तारण किसी भी स्तर का क्यों ना हो उसको त्वरित गति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि किसी स्टॉफ की शिकायत मरीजों व उसके तिमारदारों के साथ अभद्रता व ड्यूटी के प्रति लापरवाही की मिलती हैं तो सम्बंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसका असर उसके वार्षिक गोपनीय प्रविष्ठी पर भी पड़ सकता है। जिला अस्पताल को मरीजों के अनुरूप सार्थकता भरे वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए पीएमएस ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ के सहयोग की उम्मीद जाहिर की है।