पुलिस एक्ट के तहत 33 हजार 800 रूपये संयोजन शुल्क वसूला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कप्तान के निर्देश पर चार थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में तबाड़तोड़ छापेमारी करते हुए 128 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 33 हजार 800 रूपये संयोजन शुल्क वसूल कर चेतावनी देकर छोड दिया।
पुलिस के मुताबिक कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर बीती देर शाम को जनपद हरिद्वार में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रेलवे रोड, ट्रक यूनियन के पास, हरिलोक के आसपास, जटवाड़ा पुल के आसपास सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 45 लोगों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनसे पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12,250 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
वहीं कोतवाली लक्सर पुलिस ने अपने क्षेत्र क़स्बा लक्सर, सुल्तानपुर, रायसी, भीखकमपुर मंे छापेमारी करते हुए 39 लोगों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत 10,050 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला है। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 14 लोगों को दबोचा है। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे 4 हजार रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया है।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अपने क्षेत्र में की गयी छापेमारी में 30 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते पकड़ा है। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस उनसे सात हजार रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने दबोचे गये सभी नशेडियों को पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।