290 पव्वे देशी शराब व 21 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से 11 शराब तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने कुल 290 पव्वे देशी और 21 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, सौरभ पुत्र जीतराम निवासी जग्गी झोपड़ी रेलवे लाइन के पास ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार, करण अग्रवाल पुत्र धर्मेंद्र अग्रवाल निवासी गोसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार, विजय उर्फ माता पुत्र बालादीन निवासी झुग्गी झोपडी गुरूद्वारे के पास ललतारौ पुल हरिद्वार, रिकू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम जगतेरा थाना वैटा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश को दबोचा है।
उन्होंने बताया कि जबकि विष्णु पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार, विनोद पुत्र रामपाल निवासी गली न0 7 थाना सदर शहजादपुर उ0प्रद हाल झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला हरिद्वार, अंकुर पुत्र रामपाल निवासी शिवलोक कालोनी भूपतवाला हरिद्वार, मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रानीगली भूपतवाला हरिद्वार, सूरज पुत्र सुरेश निवासी कुंज गली खडगदी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार, हरचरन पुत्र कुमार पाल सिंह निवासी भोज राजपुर पोस्ट महमूदपुर जिला संभल उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।