■सीएचसी में सोमवार से ओपीडी और चंदन लैब की सेवाए होगी शुरू
■करीब 10 करोड़ की लागत से 30 बेड वाला नवनिर्मित हैं हॉस्पिटल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 10 करोड़ की लागत से 30 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला हरिद्वार का वर्चुअली लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक और सीएमओ डॉ. मनीष दत्त समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। भूपतवाला क्षेत्र के लोगों के लिए सीएचसी भूपतवाला हरिद्वार मिल का पत्थर साबित होगा।
सीएचसी भूपतवाला लोकार्पण समारोह में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र में नवनिर्मित अस्पताल, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा। संत बहुल्य क्षेत्र में स्थापित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोगों के लिए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और उसका लाभ स्थानीय जनता व साधु संतो समेत बाहर से आने वाले श्रद्धालु मिल सकेगा।
नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से जनहित में एक हॉस्पिटल निर्माण की मांग की जा रही है। सीएससी भूपतवाला के आज लोकार्पण होने के बाद स्थानीय लोगों की मांग पूरी हो गयी है। जिसका लाभ सभी को मिल सकेगा। सीएचसी भूपतवाल में चिकित्सकों समेत स्टॉफ को पूरा कराया जाएगा।
सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने बताया कि सीएचसी भूपतवाला में निर्माण अभी जारी है। जब तक निर्माण कार्यो को पूरा नहीं करा लिया जाता, तब तक सीएचसी भूपतवाला में ओपीडी सेवाए जारी रहेगी। फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो चिकित्सकों, एक वार्ड आया समेत अन्य स्टॉफ की तैनाती की गयी है। सीएचसी भूपतवाला में ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू हो जाएगी। पैथोलॉजी लैब की व्यवस्था फिलहाल चंदन लैब सम्भालेगी, जोकि अपनी सेवाएं ओपीडी के साथ सोमवार से शुरू कर देगी।
बता दे कि भूपतवाला क्षेत्र के निवासी लम्बे समय से एक हॉस्पिटल की मांग कर रहे थे, जिनकी मांगों पूरा कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि अभी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है। जिसके निर्माण का कार्य अभी जारी है। दावा हैं कि जल्द ही सीएचसी भूपतवाला के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।