
*सत्यम एन्कलेव कॉलोनी निवासियों को अतिक्रमण करते हुए कर रहा परेशान
*कॉलोनी निवासियों ने एसएसपी, रानीपुर पुलिस और पीएसी कमांडेट से की शिकायत
*पीएसी दरोगा से सत्यम एन्कलेव कॉलोनी निवासियों में खौफ का माहौल
*दरोगा पर कानूनी कार्यवाही कराने तथा उसके खौफ से निजात दिलाने की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सत्यम एन्कलेव न्यू शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार के निवासियों ने पीएसी में तैनात दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एसएसपी, कोतवाली रानीपुर और पीएसी कंमाडेट को तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कॉलोनी निवासियों ने दरोगा पर सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण करने तथा लोगों पर रौब गालिब करते हुए गोली मारने की धमकी देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
तहरीर में सत्यम एन्कलेव न्यू शिवालिक नगर, हरिद्वार के निवासियों ने कहा हैं कि पीएसी में तैनात दरोगा ने कॉलोनी की सड़क और पानी की टंकी पर अतिक्रमण कर रखा हैै। आरोप हैं कि दरोगा द्वारा पुलिस विभाग का रौब दिखाते हुये कॉलोनी निवासियो एंव महिलाओं के साथ गाली गलौच एव अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये देख लेने की धमकी देता है।
आरोप हैं कि 21 फरवरी 25 की सुबह करीब साढे नौ बजे दरोगा ने पिस्टल निकाल कर कॉलोनी निवासी सुनील आरोड़ा को गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद कॉलोनी निवासियों में खौफ का माहौल पैदा हो गया। तहरीर में कहा हैं कि दरोगा अपनी करतूतों से आम लोगों में उत्तराखण्ड पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। कॉलोनी निवासियों ने दरोगा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।
शिकायत करने वालों में सुनील अरोड़ा, डॉक्टर मुकेश गौड़, पीके गोयल, हर्ष अरोड़ा, एकता गौड़, पूजा गोयल, प्रिया, आरएन गौड़, हर्ष अरोड़ा, राहुल आदि मौजूद रहे।