
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोबाइल चोरी कर यूपीआई के जरिये खाते से 80 हजार निकालने वाले आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक अंकित कुमार निवासी निंरजनपुर लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 23 फरवरी 25 को रायसी से निरंजनपुर जाने वाले मार्ग पर उसका अज्ञात द्वारा मोबाइल चोरी कर उसके खाते से यूपीआई के जरिये 80 हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने तलाश के दौरान आज सुबह रायसी क्षेत्र के केवलपुरी जाने वाले मार्ग से एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर चोरी किया गया मोबाइल बरामद करते हुए उसके पास से यूपीआई के जरिये खाते से निकाली गयी 80 हजार की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आशु पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।