
*महिला मित्र से किराये का कमरा खाली कराने पर दिया था घटना को अंजाम
*फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस कर रही सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कारोबारी के घर पर पथराव करते हुए फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। जबकि घटना में शामिल पांच आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। महिला मित्र से किराये का कमरा खाली करने से गुस्साए युवकों ने दिया था घटना को अंजाम। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रूड़की पुलिस के अनुसार गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत कें कहा गया कि 01 अप्रैल 25 की रात को दो बाइको पर सवार 6 अज्ञात नकाब पोश बदमाशों ने उसके घर पर पथराव करते हुए फायरिंग की। पीडित की ओर से पुलिस को घटना की सीसीटीवी फूटेज भी उपलब्ध करायी थी। जिसमें दो बाइकों पर 6 अज्ञात नकाब पोश बदमाश घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि उनकी एक महिला मित्र गुलाब गुप्ता के घर पर किराये पर रहती थी। जिससे उन्होंने कमरा ,खाली करा लिया। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस को घटना में शामिल अपने साथियों की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है। जिसके आधार पर पुलिस फरार अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर तबाडतोड छापेमारी करने में जुटी है।पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।