■डीएम व एसएसपी ने किया पराम्परा गत तरीके से दक्षेश्वर महादेव पर जलाभिषेक
■04 करोड. 04 लाख 40 हजार कांवडियें अपने गतंव्यों को हो चुके प्रस्थान
■तीर्थनगरी से अभी भी लाखों कांवडियों का जल भरने का सिलसिला जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रवण मास की शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत शहर कि विभिन्न गंगा घाटांे पर स्नान कर शिवालयों पर जलाभिषेक करते हुए परिजनों समेत अपने शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। शिवरात्रि पर्व के लिए पंचपुरी के शिवालयों को पर्व की पूर्व संध्या पर ही सजाया सवारा गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से प्राचीन शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने को देखते हुए उनको व्यवस्थित करने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।
महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रखने के लिए उनको लाइन में लगाकर भोले बाबा के दर्शन करते हुए उनपर जलाभिषेक कराया जा रहा हैं, जोकि देर शाम तक जारी रहेगा। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए अपने तरीके से गंगा जल, बेलपत्री, धतुरा, दूध, शहद, फूल, फल, मिठान आदि से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी। वहीं कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर पराम्परा गत तरीके से डीएम व एसएसपी ने हरकी पौड़ी से गंगा जल लेकर कनखल के दक्षेश्वर महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
तीर्थनगरी हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व पर तड़के से ही विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के स्थानीय नागरिकों व गंगा नगरी में मौजूद विभिन्न प्रांतों से गंगा जल भरने पहुंचे कांवडियों ने बिल्केश्वर महादेव, दक्षेश्वर महादेव, दरिद्र भजन महादेव, दुख भजन महादेव, तिल भाडेश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, पतालेश्वर महादेव, बर्फफानी महादेव, पशुपति महादेव आदि शिवालयों पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए परिजनों और परिचितों की कुशलता की कामना की। श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों के बाहर लगी लम्बी-लम्बी कतारों में लगाकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते और बाबा उद्घोष बम-बम भोले बम, हर-हर महादेव करते और ओम नमःशिवाय का जाम करते रहे। महाशिवरात्रि पर्व पर हर कोई बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बाबा भोले नाथ के रंग में रंगे देखे गये।
तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर पराम्परा तरीके से डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने हरकी पौड़ी से गंगा जल ले जाकर कनखल दक्षेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना करते हुए कांवड मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाबा भोले नाथ का धन्यवाद देते हुए उनका आशीवार्द लिया। तीर्थनगरी में अभी भी लाखों डांक व पैदल कांवडियों का हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना होने का सिलसिला बना हुआ है। कांवडियों को सकुशल अपने गतंव्यों की ओर रवाना कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तन्मयता से जुटा हुआ है।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक इस बार कांवड मेले में 01 अगस्त की शाम 06 बजे तक 77 लाख कांवडिये हरकी पौड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों से जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो चुके है। जोकि अपने निर्धारित शिवालयों पर पहुंचकर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करते हुए अपने को धन्य समझेगेें। वहीं अगर कांवड मेला प्रारम्भ से लेकर 01 अगस्त की शाम 06 बजे तक 04 करोड़ 04 लाख 40 हजार कांवडिये जल भरकर हरिद्वार से अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो चुके है। लेकिन अभी भी तीर्थनगरी में गंगा जल भरने के लिए कावडियों के आने व जाने का सिलसिला बना हुआ है। तीर्थनगरी हरिद्वार में मौजूदा वक्त में लाखों कांवडिये अपने आराध्य भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल भरने के लिए मौजूद है।