
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तुली चौंट्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगीत, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। जिसमें प्रथम राउंड में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दूसरे राउंड में 1000 प्रतिभागी और सेमीफाइनल में कुल 100 प्रतिभागी शेष रहे, उसमें से 42 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। जिसमें हरिद्वार के निपुण जिंदल ने संगीत की वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दोनों वर्ग में आयोजित की गई।