राज्य कर्मचारी संघ लम्बे समय से हैं अपनी मांगों के लिए संर्घषरत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार की एक बैठक मेला चिकित्सालय आवासीय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश लखेडा तथा संचालन राकेश भंवर ने किया। जिसमंे निर्णय लिया गया कि सकेंतीक रूप से 11 मार्च से काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जिला, मंत्री राकेश भँवर ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर न तो सीएमओ हरिद्वार और न ही पीएमएस, सीएमएस ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, अगर मांगो का शीघ्र निस्तारण नहीं नहीं तो कर्मचारी 11 मार्च से काली फीती लगाकर अपनी ड्यूटी करते सकेंतीक विरोध प्रदर्शन करेगें। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अधिकारियों और इस कार्य को देख रहे कार्यालय प्रशासन का होगा।
कहा कि कर्मचारियों की मांगों जिनमें कर्मचारियों का वर्दी भत्ता नहीं दिया गया है, जबकि इस सम्बंध मंे जनवरी 2024 में शासनादेश हो चुका है। कर्मचारियों को या तो सार्वजनिक अवकाश जो सभी को मिलते हैं वो दिए जाएं या फिर पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और वाहन चालकों की भांति एक माह का मानदेय दिया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान किया जाना, कर्मचारियों की वेतन विसंगति, जनपद स्तर पर दूर किया जाना। सेवानिवर्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान और आश्रितों की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाना। कांवड़ मेला भत्ता न दिया जाना अत्यंत दुःखद है।
कहा कि वर्ष 2022 से वर्ष 2023 तक कावड़ मेला भत्ता न दिया जाना अफसोस जनक है। कर्मचारियों का उत्पीड़न उनका स्थानांतरण, कर्मचारियों के कार्याे को समय पर न किया जाना। कर्मचारियों की जनपद स्तर पर जीपीएफ बुक पास कराना, सेवा पुस्तिका का पूर्ण न किया जाना अत्यंत दुःखद है। कर्मचारियों के आश्रितों को 30 प्रतिशत योग्यता के आधार पर नियुक्ति दिया जाना शामिल है।
बैठक में महेश कुमार, दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, सुरेंद्र, सोम प्रकाश, कामेंद्र सिंह, पप्पू सैनी, राय सिंह, रूपेश, मुनेश, संदीप शर्मा, नीटू, केदार, विजय, संतोष कुमारी, मुन्नी, पुनम, अजय रानी, मूल चन्द्र चौधरी, शीश पाल, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।