■निगम करेगा आज रात को मेला क्षेत्र में फोगिंग करने का काम
■सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कल होगा स्प्रे टैंकर से कीटनाशक का छिडकाव
■कूडा उठान में लगी 13 सीएनजी, 05 ट्रैक्टर ट्राली, 02 टिपर व 02 जेसीबी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेले-2024 के सम्पन्न होने के बाद नगर निगम हरिद्वार द्वारा मेला समाप्ति की रात्रि से ही मेला क्षेत्र की सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठाने का अपना 24 घंटे का लक्ष्य को पूरा कर लिया। नगर निगम हरिद्वार आयुक्त वरूण चौधरी खुद सफाई अभियान पर अपनी पैनी नजर बनाये रखे। नगर निगम हरिद्वार द्वारा आयुक्त के निर्देश पर मेला क्षेत्र हरकी पौडी क्षेत्र व आस-पास के गंगा घाटो की सफाई देर रात से ही वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा के नेतृत्व में शुरू की गयी, जोकि सुबह तक जारी रही। नगर निगम हरिद्वार द्वारा मेला क्षेत्र हरकी पैड़ी क्षेत्र, गंगा घाटो व बैरागी कैम्प पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
नगर निगम हरिद्वार सफाई निरीक्षक श्रीकान्त की देखरेख में शुक्रवार रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक सात घंटे हरकी पौडी क्षेत्र व पंतद्वीप, कांगड़ा, महिला, मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट से लेकर गऊ घाट, सीसीआर, विष्णु घाट, बिरला घाट और अलकंनदा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं मेला क्षेत्र बैरागी कैम्प में सफाई निरीक्षक विकास चौधरी की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। उधर मेला क्षेत्र पंतद्वीप में सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 6250 मिट्रिक टन कूड़ा हरकी पौडी क्षेत्र, गंगा घाटों, बैरागी कैम्प व पंतद्वीप से उठाया गया।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा सफाई अभियान स्थलों से कूडा उठाने के लिए 13 सीएनजी, 05 ट्रैक्टर ट्राली, 02 टिपर व 02 जेसीबी लगाई गयी थी। नगर निगम हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा नगर आयुक्त के द्वारा निर्धारित 24 घण्टे में मेला क्षेत्र की सफाई के लक्ष्य को पूरा किया गया। मेला क्षेत्र में सफाई अभियान के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को हरकी पौडी क्षेत्र समेत विभिन्न स्थलों पर फोगिंग का कार्य कराया जायेगा। इसके पश्चात रविवार को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में स्प्रे टैंकर आदि के माध्यम से कीटनाशक का छिडकाव किया जायेगा।