
■राजकीय महिला अस्पताल में तैनात महिला पीआरडी जवान की सूझबूझ से पकड़ी
■हत्यारोपी नाबालिक का बॉयफ्रेड अस्पताल से समान लेने के बहाने हुआ फरार
■बॉयफ्रेड के वापस लौटने के इंतजार में नाबालिक ने पूरी रात महिला अस्पताल में काटी
■महिला अस्पताल की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिक को संरक्षण में लिया
■पूछताछ के दौरान नाबालिक ने जबलपुर पिता व भाई के दोहरे हत्याकाण्ड से उठाया पर्दा
■सूचना पर जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंची, नाबालिक से पूछताछ के बाद हत्यारोपी की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जबलपुर के दहला देने वाले बाप-बेटे के दोहरे हत्याकाण्ड के आरोप में शामिल नाबालिक बेटी मंगलवार को कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। पिता और छोटे भाई की हत्या के आरोप में शामिल नाबालिक बेटी महिला अस्पताल में तैनात महिला पीआरडी जवान की सूझबूझ से हत्थे चढी, लेकिन हत्यारोपी उसका बॉयफ्रेड समान लाने के बहाने भाग निकलने में कामयाब रहा। बताया जा रहा हैं कि पिता व भाई की हत्यारोपी नाबालिक पूरी रात अपने बॉयफ्रेड के महिला अस्पताल में वापस पहुंचने का इंतजार करती रही। लेकिन सुबह तक नहीं पहुंचने पर अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक को अपने संरक्षण में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी नाबालिक ने दोहरे हत्याकाण्ड से पर्दा उठा दिया। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया गया। जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच चुकी हैं और आरोपी नाबालिक से पूछताछ करने में जुटी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीेते दिन महिला अस्पताल से एक संदिग्ध नाबालिक को संरक्षण में लेते हुए कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान नाबालिक ने जबलपुर के दोहरे हत्याकाण्ड से पर्दा उठाते हुए चौकाने वाली जानकारी दी। नाबालिक ने बताया कि वह अपने कथित प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी, जोकि उसको समान लेने के बहाने छोड़ कर चला गया। उसके कथित प्रेमी मुकुल ने मार्च माह में उसके पिता और छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। जोकि उसको दो माह से अपने साथ धुमा रहा है। पुलिस ने इस जानकारी से जबलपुर पुलिस को अवगत कराया है।

राजकीय महिला अस्पताल में तैनात महिला पीआरडी जवान रेखा सैनी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 06 बजे को महिला अस्पताल में एक नाबालिक और युवक का हाथ थामेे पहुंचे। युवक ने नाबालिक को वाशरूम जाने के लिए उससे कहा, जिसपर उसने नाबालिक को महिला अस्पताल के रास्ते जीडी अस्पताल के शौचालय भेज दिया। इसी दौरान बाहर इंतजार कर रहे युवक पर शक होने पर नाबालिक से सम्बधों के बारे में जानने का प्रयास किया। युवक अचानक उसके सवालों से घबरा गया और उसने नाबालिक को अपनी बहन बताते हुए कहा कि उसकी बहन मंसूरी होस्टल में पढती है। इसकी छुट्टी पड़ गयी हैं तो वह इसको लेकर वापस घर आगरा जा रहा है। जिसपर उस को युवक की बातों पर याकिन नहीं हुआ और उसने युवक से खुद का और नाबालिक का आधार कार्ड दिखाने को बोला। इसी दौरान नाबालिक वापस लौट आती है। उसके सवालों से घबराया युवक नाबालिक से कुछ बात करता हैं और बाहर कुछ समान लेने के लिए बोल कर चला जाता है।
महिला पीआरडी जवान ने बताया कि जब उसने नाबालिक से युवक से सम्बधों के बारे में पूछा तो वह युवक को अपना बॉयफ्रेड बताया। नाबालिक युवक के वापस लौटने का इंतजार करती हैं, लेकिन उसकी रात 8 बजे तक ड्यूटी होने तक युवक वापस लौट कर नहीं आया। जब वह अपनी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद घर पहुंची। लेकिन नाबालिक की चिंता सताने लगी तो वह साढे नौ बजे फिर महिला अस्पताल पहुंचती हैं,लेकिन तब तक युवक वापस लौटा था। रात ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान ने उसका ख्याल रखकर खाना खिलाया। नाबालिक पूरी रात अपने बॉयफ्रेड का महिला अस्पताल पहुंचने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंचा। महिला अस्पताल की ओर से सुबह पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की गयी।
बताया जा रहा हैं कि पूछताछ के दौरान नाबालिक ने सनसनीखेज जबलपुर के बाप-बेटे के दोहरे हत्याकाण्ड से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए जबलपुर पुलिस से सम्पर्क कर पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि जबलपुर पुलिस टीम हरिद्वार पहुंच चुकी हैं, जोकि नाबालिक से दोहरे हत्याकाण्ड और फरार आरोपी के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। पीआरडी रेखा सैनी ने बताया कि जबलपुर की पुलिस ने भी उसको कोतावली नगर बुलाकर पूछताछ की।