
■पैर में गोली लगने के बाद घायल को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
■315 बोर का तमंचा, 03 खोखा, 03 जिंदा कारतूस व गौवंश पशु बरामद
■गौ तस्कर मुजफ्फरनगर को हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर, 07 मुकदमें हैं दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने तड़के सूचना पर गौ तस्कर को मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, 03 खोखा व 03 जिंदा कारतूस समेत एक गोवंश पशु बरामद किया है। आरोपी गौ तस्कर यूपी का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर निकला, जोकि पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी यूपी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।

सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गौ तस्कर पर विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी गौ तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस गौ तस्कर के हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद उसको न्यायालय में पेश करेगी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बुधवार की तड़के पथरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऐथल से एक गौवंश पशु चोरी कर लिया गया है। सूचना पर पथरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित ग्रामीण से जानकारी लेने के बाद गौवंश पशु समेत चोर की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गौवंश पशु चोर को अलावपुर रोड़ की ओर जाते हुए देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम उस ओर बढ़ गयी। गौवंश पशु चोर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने की भनक लगते ही वह गौवंश पशु को छोड़कर पॉपुलर के खेत की ओर भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम द्वारा गौवंश पशु चोर को चारों ओर से घेर लेने पर गौवंश पशु चोर ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें गौवंश पशु चोर के पैर में गोली लगने पर उसने अपने हाथ खड़े कर दिये। जिसपर पुलिस टीम ने उसको दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से आरोपी के पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, 03 खोखा और 03 जिंदा कारतूस और चोरी किया गया गौवंश पशु बरामद किया। पुलिस ने घटना की जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए घायल आरोपी को उपचार के लिए रूड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। गौ तस्कर की पहचान अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल लंढौरा हरिद्वार के तौर पर हुई है।

आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर समेत हरिद्वार में 07 मुकदमें दर्ज है। आरोपी मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर है, जोकि फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने का इंतजार कर रही है। उसके बाद आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करेगी।