
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा एवं स्पर्श गंगा अभियान की समन्वयक श्रीमती रीता चमोली और विमला ढोंढियाल द्वारा निर्मल बस्ती के बच्चों के लिए दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे निर्मल बस्ती के नोनिहालो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस समर कैंप में बच्चों की रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्य को सिखाया जाएगा।
जैसे नृत्य , योग , आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग विद आउट फायर, मेहंदी और ज्वैलरी मेकिंग कोर्स आज रिद्धि राजवंश द्वारा डांस, कनक आत्रे द्वारा योग और प्रीति गुप्ता द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लासेज ली गई। बच्चों की इच्छा अनुसार क्लासेज मिलने पर सभी बच्चों को हर्ष की अनुभूति हो रही थी। समर कैम्प बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से आयोजित किया गया। स्पर्श गंगा परिवार आगे भी इसी तरह के कार्य इन नोनिहलों के लिए करते रहेंगे।