■फर्जीवाड़े मामले में पुलिस महिला समेत तीन को पूर्व में भेज चुकी जेल
■जनपद हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन फर्जीवाडे मामले में अब तक हो चुके 9 मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सूचना पर देहरादून से सम्भावित ठिकाने पर छापामार कर एक आरोपी को दबोचा है। जबकि पुलिस रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े मामले में महिला समेत तीन को पूर्व में गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। पुलिस रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े मामले में अभी तक जनपद में 09 मुकदमें दर्ज कर चुकी है। पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों में हड़कम्प की स्थिति है। एसएसपी ने चेताया हैं कि किसी भी कीमत पर उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के नाम पर रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े मामले में फरार एक ट्रैवल एजेंसी स्वामी को सूचना पर छापामार कर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। धुले महाराष्ट्रा निवासी गोपाल उरवा ठाकरे व उनके परिजनों ने कोतवाली मंगलौर में ट्रैवल एजेंसी टूर ट्रेक डेस्टिनेशन के स्वामी शशांक जैन पर आरोप लगाया था कि उनसे मोटी रकम लेकर क्यू आर कोड़ के साथ फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया था। महाराष्ट्रा के यात्रियों के साथ पुलिस टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन पेपर चैक करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। पीडित यात्रियों की शिकायत पर मंगलौर पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी टूर ट्रेक डेस्टिनेशन के स्वामी शशांक जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम फरार आरोपी को दबोचने के लिए उसकी टोह में जुटी थी। इसी दौरान सूचना पर संयुक्त टीम ने देहरादून में फरार आरोपी के सम्भावित ठिकाने पर छापा मारकर दबोच लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। लेकिन चारधाम यात्रा के दौरान क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन के कारण उत्तराखंड शासन द्वारा जनपद हरिद्वार में अनिवार्य ऑनलाइन व ऑफलाइन का पंजीकरण 31 मई तक पूरी तरीके से बंद होने के आदेश जारी किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन पर वर्तमान में जारी रोक के चलते जल्द से जल्द चारधाम यात्रा करने के लिए उत्सुक यात्रियों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसीज द्वारा यात्रियों को गुमराह कर रजिस्ट्रेशन में इसी माह (मई) की तारीख बताई जा रही है, जबकी वास्तविक तिथी जून जुलाई की हैं। यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सिटी एवं देहात के विभिन्न थानों में मात्र कुछ ही दिनों के भीतर कुल 09 मुकदमें दर्ज किए गये थे। जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम ने थाना कनखल, कोतवाली हरिद्वार व कोतवाली ज्वालापुर से जुड़े 03 मुकदमों में 01 महिला संचालक समेत कुल 03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।