■दोनों अपराधियों को 45 और 35 दिनों को जिला से बाहर किया
■निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश करने पर दी सख्त हिदायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के दृष्टीगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने के निर्देशाक्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को निर्धारित समय सीमा के लिए एडीएम के आदेश पर जनपद हरिद्वार से जिला बदर किया है। पुलिस ने अपराधियों को सख्त हिदायत दी हैं कि अगर निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद हरिद्वार में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस ने क्षेत्र के दो शातिर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। जिनमें बबलू पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम फतवा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को 45 दिनों और आदिल पुत्र ताज मोहम्मद निवासी रायपुर लक्सर जनपद हरिद्वार को 35 दिनों के खिलाफ एडीएम के आदेश पर जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को ढोल नगाड़ों के साथ जनपद हरिद्वार सीमा के बाहर छोड़ा गया है। पुलिस ने अपराधियों को सख्त हिदायत दी गयी हैं कि अगर निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।