
*महिला ने पति व देवर के साथ मिलकर की थी गला घोट कर हत्या
*शव को बोरे में बंद कर गंगनहर में फैंका, मृतक का मोबाइल व चप्पल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लापता युवक की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में शादीशुदा प्रेमिका समेत तीन हत्यारोेपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने युवक की गला घोट कर हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गंगनहर में फैंकने की बात कबूली है। पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही से मृतका का मोबाइल व उसके बाये पैर की चप्पल बरामद की है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लापता युवक की गुत्थी सुलझाने तथा उसकी हत्या के खुलासे की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि मलकपुरा मंगलौर हरिद्वार निवासी मुस्तकीम ने कोतवाली मंगलौर पहुंचकर अपने 24 वर्षीय बेटे शादाब के लापता होने की जानकारी देते हुए उसकी तलाश करने में मदद करने की मांग की गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता शादाब के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की गयी। पुलिस ने लापता युवक शादाब के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गयी। जिसमंे पुलिस को एक नम्बर पर कई बार बात करने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस ने उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल नम्बर तेलीवाला गंगनहर हरिद्वार निवासी महिला का निकला। जिससे लापता शादाब के सम्बंध में जानकारी ली गयी, तो महिला ने पुलिस को गुमराह करते हुए टालने का प्रयास किया।
कप्तान ने बताया कि जब पुलिस टीम ने तेलीवाला गांव के लोगों से पूछताछ की गयी तो मालूम हुआ कि उक्त महिला का शादाब से प्रेम प्रंसग था। जिसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसने खुलासा किया कि उसका शादाब से प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसकी जानकारी उसके पति को हो गयी। जिसके बाद उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर शादाब को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। योजना के तहत उसने शादाब को फोन कर अपने कमरे पर बुला लिया और योजना के तहत उसने अपने पति और देवर के साथ मिलकर शादाब की गला घोट कर हत्या कर दी। जिसके बाद उन्होंने शादाब के शव को बोरे में बंद कर गंगनहर में फैंक दिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही से मृतक शादाब का मोबाइल फोन और उसके बाये पैर की एक चप्पल बरामद कर ली।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शादाब की गुमशुदगी को हत्या में तरमीम करते हुए महिला पत्नी आफताब, अफजाल पुत्र तस्लीम और देवर सावेज पुत्र तस्लीम निवासीगण तेलीवाला थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुुलिस ने हत्यारोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लापता युवक की गुत्थी सुलझाने वाली टीम में कोतवाली मंगलौर एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, उपनिरीक्षक रफत अली, उपनिरीक्षक नवीन नेगी, अउपनिरीक्षक गजपाल राम, कांस्टेबल मनोज वर्मा और पप्पू कश्यप शामिल रहे।