

*दिनदहाड़े गोलीबारी से मची अफरा-तफरी, सोशल मीडियां में वीडियों वायरल
*घटना पर मुख्यमंत्री ने उमेश कुमार को दिलाया कार्यवाही का भरोसा
*पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह पुलिस हिरासत में, वाहन किये जब्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूडकी कार्यालय पर पहुंचकर उनकी गैर मौजूदगी में हंगामा करते हुए जमकर फायरिंग की। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। विधायक कार्यालय में मौजूद समर्थकों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट भी की गयी।

विधायक के समर्थकों ने भी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों का विरोध करते हुए उनपर जमकर पत्थराव किया। जिसके चलते कुंवर प्रणव सिंह और उसके समर्थकों को वहां से लौटना पड़ा। इस घटना की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक उमेश कुमार के सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंचे। विधायक उमेश ने मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हिरासत में लेकर उनके वाहनों को कब्जे में ले लिया है।


जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने वहां पर दहशत फैलाने के लिए हंगामा करते हुए विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के साथ गाली गलोच करते हुए डंण्डे से मारपीट की। विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा विरोध करने पर कुंवर प्रणव सिंह समेत उनके समर्थकों द्वारा जमकर फॉयरिंग की। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। कार्यालय में मौजूद विधायक उमेश कुमार के समर्थकों की ओर से भी पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर पथराव किया गया। जिनके के बाद पूर्व विधायक और उनके समर्थक फॉयरिंग व गालीया देते हुए वहां से चलते बने।


बताया जा रहा हैं कि घटना की सूचना पर विधायक उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने अपने समर्थकों से घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री से घटना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर कार्यवाही करने का भरोसा विधायक उमेश कुमार को दिलाया है। इस घटना की सूचना पर विधायक उमेश कुमार के सैकढ़ों समर्थक मौके पर पहुंचे। जिन्होंने विधायक के साथ खड़े रहने को लेकर जमकर नारेबाजी की। रूड़की क्षेत्र में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में दिनदहाड़े हुई गोली बारी की घटना सुर्खियों में है।


बताया जा रहा हैं कि कुंवर प्रणव सिंह और विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग के दौरान कुंवर प्रणव ने पहले उमेश कुमार को ललकारा था। जिस पर उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। जिसके जवाब में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ आज विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए गोलीबारी की।

विधायक उमेश कुमार ने बताया कि प्रणव सिंह चौंपियन गुंडो के साथ उनके ऑफिस आए थे, जहां उन्होंने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई है। शनिवार को उन्होंने मेरी मां को लेकर अपशब्द कहे थे इसके बाद मैं उनके घर पर गया था, लेकिन वह घर पर नहीं थे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वह इस मामले को लेकर चुप बैठने वाले नहीं है। इसका जवाब जरूर दूंगा। पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हिरासत में लेते हुए उनके वाहनों को कब्जे में ले लिया है।