
*दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा
*विधायक के खिलाफ भाजपा नेता की पत्नी ने तहरीर देकर मुकदमा कराया
*दोनों पक्षों के लाईसेंसी आर्म्स के निरस्तीकरण की डीएम से संस्तुति
*कप्तान के अनुसार दोनों पक्षों को दी गयी सरकारी सुरक्षा पर दोबारा से होगा विचार
*भाजपा नेता ने विधायक कार्यालय में मौजूद महिला पत्रकार से भी की अभद्रता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर गुंडाई दिखाते हुए तबाडतोड़ फायरिंग करने वाले भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह विधायक के कार्यालय पर गोलीबारी के बाद सीधे देहरादून रवाना हुए थे। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री के घटना पर कार्यवाही के अश्वासन के बाद नेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की गयी है।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हरिद्वार पुलिस आरोपी नेता को देहरादून से हरिद्वार लेकर पहुंच रही है। पुलिस के गिरफ्त में आते ही भाजपा नेता ने अपने समर्थक को भारी समर्थकों के साथ देहरादून पहुंचने के लिए भी बोलने वाला वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने भाजपा नेता की पत्नी की ओर से विधायक समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बताते चले कि भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह ने आज दिनदहाड़े अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार की गैर माजूदगी में उनके रूड़की स्थित कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा, गाली गलौच करते हुए समर्थकों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा हैं कि कार्यालय पर पहुंची एक महिला पत्रकार के साथ भी भाजपा नेता ने अभ्रदता की गई। बताया जा रहा हैं कि विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के विरोध करने पर भाजपा नेता ने गुंडाई दिखाते हुए गालियां देते हुए समर्थक के साथ मारपीट करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

बताया जा रहा हैं कि जिसपर कार्यालय में मौजूद विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने पथराव किया। भाजपा नेता व उसके समर्थक अपना विरोध होते ही वहां से गालिया देते व गोली दागते हुए भाग खड़े हुए। सूचना पर विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री के अश्वासन के बाद देहरादून पुलिस ने घटना के बाद देहरादून जाते वक्त भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भाजपा नेता प्रणव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। जिसपर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हरिद्वार पुलिस देहरादून में गिरफ्तार भाजपा नेता को हरिद्वार लाने के लिए पहुंची है। जोकि कभी भी आरोपी नेता को हरिद्वार लेकर पहुंच सकती है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि दोनों प़क्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब उनके लाईसेंसी आर्म्स के निरस्तीकरण के सम्बंध में डीएम से संस्तुति करने जा रही है। वहीं दोनों को सरकारी सुरक्षा दी गयी है उसपर पुनः विचार किया जा रहा है। हरिद्वार की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।