
*पोस्ट आफिस तिराहा से भीमगौडा बैरियर तक पैडल व बैट्री रिक्शा पर पूर्णतया प्रतिबंध
*व्यपारियों को सड़क पर समान लगाकर अतिक्रमण ना करने की हिदायत, वरना होगी कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए व जनपद में भीड़ भाड़ व आमजन की सुविधा के दृष्टीगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा पोस्ट ऑफिस तिराहे से भीमगौड़ा बैरियर तक चयनित जीरो जोन में पैडल व बैट्री रिक्शा का प्रवेश पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है ।

उक्त जोन में बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमारजनों के लिये अलग से पैडल रिक्शा की व्यवस्था की गयी है । जिसके अनुक्रम में आज कोतवाली नगर हरिद्वार परिसर में पैडल व बैटरी रिक्शा चालकों की बैठक ली गयी एंव सभी पैडल व बैटरी रिक्शा चालक को यात्रियों और श्रदालूओं से अधिक किराया न लिया जाने हेतु पैडल व बैटरी रिक्शा चालक को अपनी रिक्शा में आवश्यक रुप से निर्धारित किराया शुल्क का पट्टी लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त जीरों जोन क्षेत्र में स्थित दुकानदारों को अनाउसमेन्ट के माध्यम से निर्देशित किया गया कि सडक पर अतिक्रमण न किया जाये, यदि किसी दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण किया जाना पाया जाता है उनके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी । आमजन से अपील की जाती है कि यातायात व्यवस्था बनाये जाने में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें।