मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के द्वितीय चरण की यात्रा में शामिल होने वाले हरिद्वार महानगर कांग्रेस के केदार यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और केदार यात्रा के सफल होने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि 12 सितंबर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पुनः शुरू होने वाली श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की सफलता से भाजपा सरकार बेनकाब हो गयी हैं और मंदिर के नाम पर व्यापार करने वालों को उत्तराखंड की जनता माफ नहीं करेगी।
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से पूरी भाजपा बेनकाब हो गयी और आने वाले उपचुनाव में केदारनाथ की जनता भाजपा को हराकर सबक सिखाएगी। इससे पूर्व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हरिदार कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को दूसरे चरण की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुभकामनाएं दी और उन्हें यात्रा में शामिल होने वाले हरिद्वार के साथियों के नाम बताए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरिद्वार महानगर कांग्रेस का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के पहले चरण में भी हरिद्वार के कांग्रेसी साथियों का पूर्ण सहयोग रहा और बाबा केदार ने भाजपा की घटिया राजनीति को देश व प्रदेश की जनता के सामने ला दिया की कैसे भाजपा भगवान के नाम पर चंदा और सोना भी खाती है।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का स्वागत करने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, महामंत्री अवधेश पंत, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर, मीडिया सेल के हरिद्वार प्रभारी सागर बत्रा आदि शामिल रहे।
श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में शामिल होने वाले युवा नेता वरुण बालियान, निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और यात्रा की सफलता की बाबा केदार से कामना की। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से करतार सिंह खारी, अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र सैनी, भगवती प्रसाद सेमवाल, नकुल माहेश्वरी, यूनूस प्रधान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।