*आरोपियों के पास से चोरी की 08 बाइके और एक बैटरी रिक्शा बरामद
*दबोचे गये आरोपियों में एक सहारनपुर से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और हरिद्वार से चोरी की गयी 08 बाइक और एक बैटरी रिक्शा बरामद की है। आरोपियों में एक आरोपी सहारनपुर से हत्या के प्रयास मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस बीती शाम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को पथरी रोह पुल तिराहे पर अलग-अलग बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आये। जोकि पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक मोड कर फरार होने का प्रयास करने लगे। जिसपर पुलिस को शक होने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों बाइक सवारों को घेर घोट कर दबोच लिया। जिनसे पुलिस ने बाइक सवारांे से पुलिस को देखकर भागने का कारण जानने का प्रयास किया। लेकिन वह कोई सकारात्मक जबाब नहीं दे सकें। जब पुलिस ने बाइक सवारों से बाइकों के कागजात मांगे गये, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसपर पुलिस को उनपर शक होने पर उनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी।
उन्होंने पूछताछ के दौरान दोनों बाइके चोरी की होना बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास दिल्ली, हरियाणा और हरिद्वार से चोरी की गयी ओर बाइके भी है। पुलिस टीक ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 06 ओर बाइके और एक बैठरी रिक्शा बरामद की। दोनों आरोपियों ने अपना नाम अमन कुमार पुत्र स्व. रमेश चंद निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर और अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर बताते हुए जानकारी दी कि वर्ष 2022 में अमन सहारनपुर से हत्या के प्र्रसास में जेल जा चुका है।
आरोपियों ने बताया कि दोनों नशे की लत की आदी हैं, जिसको पूरा करने के लिए वह बाइके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।