

*अन्तिम रांउड की मतगणना में 1,958 मतों से दी कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी
*भाजपा प्रत्याशी को मिले 12,157 मत और कांग्रेस प्रत्याशी को पड़े 10,199 मत
*सभासद की 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा, 04 सीटों पर निर्दलीय जीते
*नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर हरिद्वार में कांग्रेस का सुपडा साफ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर हरिद्वार के अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ा रौचक व हैरान करने वाला रहा। शिवालिक नगर में मतगणना चार रांउड में होनी थी। जिसमें प्रथम से लेकर शुरूआती चौथे रांउड में कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा बढत बनाये रहे। जिसको लेकर भाजपाई, कांग्रेस, शिवालिकनगर की जनता समेत मीडियां में भी नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी की ही अध्यक्ष पद पर ताजपोशी मानकर चल रही थी।

लेकिन एकाएक अन्तिम रांउड ने ऐसा पासा पलटा कि बाजी भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के पक्ष में जाती नजर आयी और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी देते हुए 1,958 मतों से दोबारा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। वहीं नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में कांग्रेस सभासद की एक भी सीट नहीं जीत पाई। कुल मिलाकर नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में कांग्रेस का सुपडा साफ हो गया। सभासद की 9 सीटों पर भाजपा और 4 सीटो पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।

नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर हरिद्वार का चुनाव राजनैतिक दलों, शिवालिकनगर की जनता और मीडियों के लिए बड़ा रौचक व हैरान करने वाला रहा। शिवालिकनगर में चार राउंड में मतगणना होनी थी। नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा और भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के बीच सीधी टक्कर थी। मतगणना शुरू होते ही प्रथम रांउड से लेकर चौथे राउंड की प्रारम्भ तक कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा बढत बनाये रहे। जिसको देखते हुए भाजपा नेताओं ने खुद ही शिवालिकनगर पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मानकर हताश होते नजर आये।

मीडिया भी शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी के बढत को देखते हुए उनको ही भावी अध्यक्ष मानकर चल रही थी। लेकिन अचानक अन्तिम रांउड में चुनाव भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के पक्ष में होता चला गया। भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को कुल 12,157 मत पडे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा को 10,199 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने 1,958 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा को पछाडते हुए जीत हासिल की। वहीं नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में सभासद सीटों पर कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी। भाजपा ने सभासद की 9 सीटों पर बाजी मारकर जीत हासिल की। जबकि 4 सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया।

सभासदों में जीत हासिल करने वालों में वार्ड नम्बर 1 से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र अवस्थी, वार्ड नम्बर 2 से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौहान, वार्ड नम्बर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन, वार्ड नम्बर 4 से भाजपा प्रत्याशी हरिओम चौहान, वार्ड नम्बर 5 से भाजपा प्रत्याशी शीतल पुंडीर, वार्ड नम्बर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश, वार्ड नम्बर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन, वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार यादव, वार्ड नम्बर 9 से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम, वार्ड नवम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी रमेश पाठक, वार्ड नम्बर 11 से भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी, वार्ड नम्बर 12 से भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह और वार्ड नम्बर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक नौटियाल शामिल है।