■उत्तर प्रदेश का परिवार बच्ची के मुंडन संस्कार के लिए आया था हरिद्वार
■मुंडन संस्कार के बाद बच्ची का हुआ था हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से अपहरण
■अपहरणकर्त्ता ने मासूम का अपहरण भीख मंगवाने के इरादे से किया
■बच्ची के सकुशल बरामद हो जाने पर परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक सप्ताह पूर्व हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से अपहरण हुई मासूम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्त्ता ने खुलासा किया कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने के इरादे से अपहरण किया था। पुलिस टीम ने लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के दौरान मासूम के अपहरण को गम्भीरता से लेते हुए हरकी पैड़ी, अपर रोड़, रेलवे रोड़, बस अड्डे समेत रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मासूम को कंधे पर बैठाकर अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्त्ता का पीछा करते हुए शामली से गिरफ्तार कर लेने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि मासूम को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बच्ची के सकुशल बरामद हो जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि महेन्द्र पुत्र यादराम निवासी सम्भल उत्तर प्रदेश का परिवार अपनी तीन साल की बेटी ज्योति उर्फ किरन का मंडन संस्कार करने के लिए 30 मार्च 2024 को हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचा था। परिजनों द्वारा सुबह करीब साढे नौ बजे तीन साल की बेटी का मुंडन संस्कार हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट पर कराया गया। मुंडन संस्कार के बाद परिजन किसी काम में व्यस्त हो गये, तभी अचानक बच्ची अचानक लापता हो गयी। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर मामले से हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने बच्ची के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। आलाधिकारियों ने मामले की गम्भीर को देखते हुए तत्काल पुलिस को बच्ची को बरामद करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी फूटेज में बैग टागें एक अधेड व्यक्ति मासूम को अपने कंधे पर बैठाकर अपहरण कर ले जाता देखा गया। जिसकी पुलिस ने पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता के कंधे पर बैठाकर बच्ची के अपहरण करते ले जाते वीडियों व फोटों को सोशल मीडिया समेत मीडियां का साझा करते हुए बच्ची की तलाश में मदद करने की अपील की गयी। वहीं पुलिस हरकी पैड़ी, नाई घाट, अपर रोड़, रोड़ीबेलवाला मैदान, रेलवे रोड़, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए फूटेज में नजर आ रहे अधेड का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के शामली पहुंच गयी। पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस समेत मुखबिर तंत्र की मदद लेते हुए अपहरणकर्त्ता को शामली से ही दबोचते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि उसने मासूम का अपहरण भीख मंगवाने के इरादे से किया था। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बरामद की गयी मासूम को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने बच्ची के सकुशल बरामद हो जाने पर पुलिस का आभार जताया है।