
पुलिस ने दो को बिजनौर सीमा और छः को सहारनपुर सीमा में छोड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद हरिद्वार में नशा कारोबारियों, गुण्डा तत्वों के खिलाफ पैनी नजर रखते हुए उनपर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। कप्तान के निर्देशों के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के 08 गुण्डा तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए न्यायालय के आदेश पर सभी को एक-एक माह के जिला बदर किया गया है। जिनमें 02 को बिजनौर सीमा और 06 को सहारनपुर सीमा में छोड़ा गया है। पुलिस जिला बदर किये अपराधियों को स्पष्ट किया है। यदि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए निर्धारित सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी के निर्देश और न्यायालय के आदेश के बाद क्षेत्र के 09 गुण्डा तत्वों को एक-एक माह के लिए जिला बदर किया गया है। जिनमें राजू पुत्र प्रवीण उर्फ गुगा निवासी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार, ओम प्रकाश उर्फ काला पुत्र किशन लाल निवासी तेलियान ज्वालापुर हरिद्वार, रवि पुत्र टीटू निवासी छाछ वाली गली, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, बोबी पुत्र सुभाष निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार,राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार, हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार,गुलफाम उर्फ शेरू पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार और ऋषिपाल पुत्र रमेश निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार शामिल है। पुलिस ने सभी जिला बदरों को हिदायत दी गयी हैं कि निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।