
■पार्किग के पैसों को लेकर हुआ था पार्किग कर्मी और श्रद्धालुओं के बीच विवाद
■पार्किग कर्मी से हुए विवाद में मन्दिर कर्मी लाठी-डण्डे के साथ श्रद्धालुओं पर टूटे
■मारपीट की घटना से मन्दिर परिसर में मची अफरा-तफरी, वीडियों हुआ वायरल
■सोशल मीडियां में वायरल हुए वीडियों में महिलाए चिखती चिलाती नजर आ रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नवरात्रों के दिनों में सिद्धपीठ दक्षिण काली मन्दिर कर्मियों द्वारा कुछ श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डण्डे पीटने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में कुछ श्रद्धालु महिलाएं भी चिखती चिलाती नजर आ रही है। बताया जा रहा हैं कि करीब आधा दर्जन श्रद्धालु युवा सहारनपुर के रहने वाले थे और पार्किग के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं ने पार्किग कर्मी के साथ मारपीट की, जिसके बाद मन्दिर के कर्मियों ने एक जुट होकर लाठी-डण्डों से युवाओं पर हमला बोल दिया।
घटना से मन्दिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। वीडियों में वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु भी घटना से अपने को बचाते नजर आ रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मामला शांत हो गया और सहारनपुर के श्रद्धालु वहां से लौट गये। बताया जा रहा हैं कि घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना हैं कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब साढे तीन बजे सहारनपुर निवासी करीब 5-6 युवक बाइकों से सिद्धपीठ दक्षिण काली मन्दिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। मन्दिर परिसर में बनी पार्किग में बाइक पार्क के पैसों को लेकर पार्किग कर्मी के साथ सहारनपुर के युवकों के साथ विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों बीच विवाद इस कदर बढ़ा की। मन्दिर कर्मी लाठी-डण्डे लेकर सहारनपुर के श्रद्धालुओं पर टूट पड़े। मन्दिर परिसर में हुई मारपीट से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी। मन्दिर में दर्शन करने पहुंची महिलाए भी चिखती चिलाती रही और मारपीट करने वाले मन्दिर कर्मियों को समझाने का प्रयास करती रही।
बताया जा रहा हैं कि मन्दिर कर्मियों में युवकों को पीटने का एक जुनून सवार देखा गया। मन्दिर परिसर में हुई मारपीट की वीडियों मन्दिर में पहुंचे अन्य श्रद्धालुओं और मन्दिर परिसर के बाहर दुकानदारों ने बना डाली। दक्षिण काली मन्दिर परिसर में हुई मारपीट की घटना का वीडियों देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना में सहारनपुर के श्रद्धालुओं के सिर फूटे है, जोकि मन्दिर कर्मियों से अपनी जान बचाकर मन्दिर से भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पीडित श्रद्धालु जा चुके थे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए वीडियों को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना हैं कि घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सिद्धपीठ दक्षिण काली मन्दिर में शाम करीब साढे तीन बजे सहानपुर के 5-6 युवा श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे थे। मन्दिर परिसर में पार्किग के पैसों के लेकर सहारनपुर के युवा श्रद्धालुओं और पार्किग के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढा की मारपीट हो गयी। मन्दिर के करीब 6-7 कर्मियों ने लाठी-डण्डों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। घटना का वीडियों लोगों द्वारा मोबाइल से बनाकर सोशल मीडियां में वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मामला शांत हो गया था। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए है। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से किसी ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्यवाही करेगी।