
*पुलिस के पहुंचने से पूर्व फॉयरिंग करने वाले हुए घटना स्थल से फरार
*पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया सात लोगों के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खेतों में खडे पेडों को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने देर रात गांव में पहुंचकर दूसरे प़क्ष के घर के बाहर खड़े होकर तबाडतोड फॉयरिंग करते हुए गांव में दहशत फैला दी। घटना का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। जिसमें फॉयरिंग करने वाले लोग जमकर गाली गलोच करते सुनाई दे रहे है। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी गांव से फरार हो गये। पीडित प़क्ष की ओर से पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र स्थित भोगपुर गांव में बीती देर रात कार सवार कुछ लोगों ने ग्रामीण जसराज के बाहर खड़ें होकर गाली गलोच करते हुए तबाडतोड़ फॉयरिंग की गयी। जिससे गांव मे दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा हैं कि आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए उनको भगाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि बाहरी लोगों ने आसपास के लोगों के घर पर भी फॉयरिंग कर उनमें भी दहशत फैलाने का प्रयास किया।
सूचना पर पुलिस के गांव में पहुंचने से पूर्व ही फॉयरिंग करने वाले लोग कार से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि भोगपुर गाँव निवासी जसराज और शीशपाल के बीच खेतों पर खड़े कुछ पेड़ों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि शीशपाल पक्ष ने रायसी से अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। दो कार में सवार होकर शीशपाल के रिश्तेदार आधी रात गाँव में पहुंचे और जसराज के घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया तो फायरिंग करने वाले युवकों ने पड़ोसियों के घरों पर भी फायर करते हुए उनमें भी दहशत पैदा कर दी।
पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किये है। घटना के सम्बंध में एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें फॉयरिंग करने वाले लोग गाली गलोच करते हुए फॉयरिंग करते हुए दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने पीडित पक्ष जसराज की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित जसराज की शिकायत पर शीशपाल, सुशील कुमार, अजीत, आशीष, विशाल, वरुण, दीपक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।