मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, बेटी डॉ० आस्था के साथ अपनी धर्मपत्नी सिमी अग्निहोत्री की अस्थियां लेकर सती घाट कनखल पहुंचे तथा कुशवर्त घाट में पिंड दान करने के बाद हरकी पौड़ी गंगा स्नान किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी का अस्थि विसर्जन पिंडदान का कार्य उनके तीर्थ पुरोहित मक्खन लाल चक्खन लाल रामघाट वालों के पौत्र प्रणव सिखौला के सानिध्य में संपन्न कराया गया। मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी का स्वर्गवास 55 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से हो गया था। इस मौके पर हिमाचल के विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विनय कुमार सहित सैंकड़ों समर्थक व परिजन मौजूद रहे।