■पीडित ने लूटेरों को हरकी पौड़ी क्षेत्र से लोगों की मदद से दबोचा
■लूटेरों के पास से पुलिस ने किया लूटा गया मोबाइल और चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत भेल क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले लूटेरों को पीडित ने आज लोगों की मदद से हरकी पौड़ी क्षेत्र से दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लूटेरों से पीडित से लूटा गया मोबाइल और चाकू बरमाद कर लिया। रानीपुर पुलिस ने दोनों मोबाइल लूटेरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वाटर नम्बर ए-156 टाईप-2 सेक्टर 01 भेल रानीपुर हरिद्वार ने 17 फरवरी को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि 16 फरवरी को भेल क्षेत्र स्थित गांधी पार्क सेक्टर-01 में दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पीडित अमित आज किसी काम के सिललिसे में हरकी पौड़ी गया हुआ था, इसी दौरान उसके द्वारा वहां पर टहलते दोनों लूटेरों को पहचान का लोगों की मदद से दबोच लिया। सूचना पर हरकी पौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लूटेरों को उनके हवाले कर दिया। चूंकि मामला कोतवाली रानीपुर का होने के कारण हरकी पौड़ी चौकी पुलिस ने दोनों लूटेरों को रानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लूटेरों के पास से पीडित से लूटा गया मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान लूटेरों ने अपना नाम शंशाक डबराल पुत्र स्व. सुभाष डबराल निवासी ग्राम थलीसैण पौड़ी गढवाल हाल सुभाष घाट हरकी पौड़ी हरिद्वार और अभिषेक पुत्र स्व. हरीनारायण निवासी सुभाष घाट हरिद्वार बताया है। पुलिस ने दोनों लूटेरांे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।