मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते महिला हैल्प लाइन में काउंसलिंग की तिथि के दिन मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने घर में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत धोषित कर दिया। पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन सुसाइड की सही वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एच 258 शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान हरीश चन्द पुत्र स्व. लालजी प्रसाद उम्र 39 वर्ष निवासी एच 258 शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि हरीश चन्द का विवाद अपनी पत्नी के साथ चल रहा है। जिसके सम्बंध में महिला हैल्प लाइन में आज दोनों की काउंसलिंग थी। लेकिन निर्धारित समय पर हरीश चन्द महिला हैल्प लाइन नहीं पहुंचा।
बताया जा रहा हैं कि हरीश चन्द को काउंसलिंग की आज तिथि होने की जानकारी दी गयी। जिसपर उसने काउंसलिंग में आने से इंकार करते हुए सुसाइड की धमकी देकर फोन काट दिया। जिसपर शक होने पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हरीश चन्द फंदे से झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस हरीश चन्द के सुसाइड की सही वजह जानने का प्रयास कर रही हैं।