
पुलिस के मुताबिक स्नान करने के दौरान डूबने से हुई मौत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता 7 साल के बच्चे का शव पुलिस ने गांव के जोहड़ से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की स्नान करने के दौरान डूब गया था। पुलिस ने तलाश के दौरान बच्चे के शव को जोहड़ से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बच्चा दो दिन पूर्व शाम को घर से खेलने के लिए निकाला था, तभी से लापता चल रहा था।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि रूबी पत्नी चंदन सिंह निवासी अमरोहा हाल पता फ्रेंड्स कॉलोनी चौहान मार्केट थाना सिडकुल ने 22 अप्रैल को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका 7 साल का बेटा 21 अप्रैल की शाम को घर से बाहर खेलने गया था। लेकिन देर शाम तक लौट कर वापस घर पहुंचा। जिसपर परिजनों ने बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
जिसपर लापता बच्चा कुछ बच्चों के साथ खेलने की जानकारी हुई। जिसपर पुलिस ने बच्चों से लापता बच्चे के सम्बंध जानकारी जुटाने का प्रयास किया। जिसपर बच्चों ने जानकारी दी कि लापता बच्चा जोहड़ में नहाते समय डूब गया। इस जानकारी पर पुलिस ने जोहड़ को खंगाला गया। जिसपर पुलिस को सफलता मिली और लापता बच्चे का शव जोहड़ से बरामद कर लिया। पुलिस ने रात को ही शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।