
ब्यूरो
देहरादून। पिछले कई दिनों सोसल मीडिया के माध्यम से नेता गिरी करने वाले और लगातार प्रदेश की सामान्य स्थिति को असामान्य बनाने और उत्तराखंड के शांत माहौल को अशांत कर रहे दो व्यक्तियों को आज पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। एक कहावत सटीक बैठती है इन पर चौबे चले छब्बे बनने, दुबे बन कर लौटे। अपने को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) का नेता कहने वाले दो नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को होटल में जबरन घुसकर धमकी देने और रंगदारी मंगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामला तब गंभीर हुआ जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कई संगठनों और व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से ये दोनों व्यक्ति लगातार पहाड़ और पहाड़ियों की आड़ में व्यवसाइयों को प्रताड़ित कर रहे थे और अपनी धौस जमाने के लिए उसे सोसल मीडिया पर भी अपलोड कर रहेे थे।