
रूड़की, लक्सर, भगवानपुर और सिडकुल के फायर टैंडरों ने पाया आग पर काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूड़की स्थित आज सुबह एक रबड के गोदाम में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए लक्सर, भगवान और सिडकुल से फायर टैंडरों को मौके पर बुलाया गया। घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग की कर्मियों की सक्रियता से आग की घटना से सटी आवासीय बस्ती समेत अन्य फैक्ट्रियों, गोदामों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। रबड के गोदाम में लगी आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह रूड़की के सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रबड के गोदाम में अचानक आग लग गयी। सूचना पर दमकल विभाग रूड़की ने मौके पर पहुंची। लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए लक्सर, भगवान और सिडकुल से फायर टैंडरों को मौके पर बुला लिया गया। दकमल विभाग कर्मियों ने घंटों की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। आग की धटना में ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में रखा इलेक्ट्रिक का सामान जलकर खाक हो गया। आग की घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सास ली है। गोदाम में आग लगने का सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्ट्या आग शार्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग की कर्मियों की सक्रियता के चलते आग की चपेट में आने से घटना से सटे आवासीय बस्तियों, आवा पैकेजिंग कंपनी, शराब का गोदाम, बचा लिया गया।