
*बदमाश से हजारों की नगदी बरामद, माल के बंटवारे में मिलनी थी और रकम
*डकैती मामले में अब भी एक बदमाश फरार, पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी
*पुलिस का फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा
*05 करोड़ की डकैती में पुलिस अब तक 50 लाख का माल बरामद कर चुकी
*फरार हुए बदमाश से डकैती का ओर माल बरामद हो जाने की उम्मीद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती का फरार चौथे आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 13,500 रूपये की नगदी बरामद की है। दबोचे गये बदमाश को डकैती के एवज में 50 हजार मिले थे। जिसमें से बदमाश ने 25 हजार का एक मोबाइल खरीदा लिया था और शेष रकम खर्च कर दी, बाकी पैसे माल के बंटवारे के बाद मिलना तय हुआ था।
जबकि डकैती का एक लाख के इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो चुका है और दो बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डकैती का एक आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हैं। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 01 सितम्बर 24 को चन्द्राचार्य चौक के समीप सबसे व्यस्तम इलाके में श्री बाला ली ज्वैलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े डकैती डाल कर सनसनी फैलाने वाले चौथे बदमाश को पुलिस ने खंडवा चौक यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने 13,500 रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम अमन काम्बोज पुत्र कश्मीर लाल गाँव पिंडी ज़िला फ़िरोज़पुर बताते हुए खुलासा किया कि उसको डकैती में शामिल होने पर 50 हजार मिले थे। जिसमें एक उसने 25 हजार का वीवो कम्पनी का एक मोबाइल खरीद लिया और 11,500 रूपये खर्च कर दिये। डकैती में लूटा गया माल के बंटवारे के बाद पैसा मिलना तय हुआ था।
उन्होंने बताया कि डकैती में शामिल एक बदमाश सत्येंद्र पाल चैकिंग के दौरान बहदराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है। जिसपर 01 लाख का इनाम था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान .32 बोर की पिस्टल, कारतूस और लूट का माल बरामद किया था। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया था। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित ख्याति ढाबे के पास से डकैती में शामिल दो बदमाशों गुरदीप सिंह व जयदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
जिनके पास से पुलिस टीम ने डकैती में लूटा गया सोने के जेवरात बरामद किये थे। पुलिस टीम मुठभेड़ में मारे गये बदमाश और दबोचे गये बदमाशों से 50 लाख का माल बरामद कर चुकी है। डकैती में शामिल फरार पांचवे बदमाश सुभाष की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस टीमे लगातार फरार हुए बदमाश के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।