
*मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगी, उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा
*पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कार से नशे के 936 कैप्सूल किये बरामद
*एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ समेत अधिकारी घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक बार फिर हरिद्वार में नशा कारोबारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। हरिद्वार में लगातार दूसरी बार मुठभेड़ पथरी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस सुभाषगढ तिराहे के पास क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक संदिग्ध सफेद रंग की स्वीट कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने कार को रोकने की बजाय रफ्तार तेज कर भाग निकला। जिसपर पुलिस को शक होने पर कार का पीछा किया गया।

पुलिस द्वारा कार का पीछा करते देख कार सवार ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही करने पर पैर में गोली लगने के बाद नशा कारोबारी को दबोच लिया। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कार से नशे के 936 कैप्सूल बरामद किये है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस गुरूवार की रात पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ तिराहे के पास क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक संदिग्ध सफेद रंग की स्वीट कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने कार को रोकने की बजाय रफ्तार तेज कर भाग निकला। जिसपर पुलिस को शक होने पर कार का पीछा किया गया। पुलिस के कार का पीछा करने को देखते हुए कार सवार ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया।

कार का पीछा कर रही पुलिस टीम ने घटना की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम को देते हुए कार का पीछा जारी रखा। कार सवार बदमाश ने कार को कासमपुर रोड से खेत की ओर कच्ची सडक पर उतार दी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और कार का पीछा किया गया। बदमाशों की कार कुछ दूरी पर कच्चे रास्ते में किचड मे फंस गई। कार से उतर कर एक बदमाश पुलिस टीम पर फॉयर करता हुआ खेतों में भागा, पुलिस की जबाबी फॉयरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कार से नशे के 936 कैप्सूल बरामद किये है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के बाद अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से नशा कारोबारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नशा कारोबारी की पहचान बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद उतर प्रदेश के रूप में हुई है। जिसपर जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज है।