
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव का जबरदस्त आगाज हो चुका है इसके साथ ही चुनावी बिगुल भी बज चुका है। इसी श्रृंखला में वार्ड नंबर 10 बिल्केश्वर (हरिद्वार)से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती आशा रानी के कार्यालय का उदघाटन क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में किया गया। आशा रानी वार्ड नं 10 बिल्केश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रही है जिनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा रानी ने कहा कि यदि वार्ड की सम्मानित जनता मुझे पार्षद के रुप में चुनकर सेवा का एक अवसर अवसर प्रदान करती है तो क्षेत्र की जनता को जो सेवाएं नगर निगम के माध्यम से मिलनी चाहिए वह सभी सेवाएं दिलवाने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही अपने सम्पूर्ण वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाने के साथ ही वार्ड में जो विकास कार्य अधूरे पड़े हुए उनको भी पूरा करवाने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा।
बताते चलें कि आशा रानी एक ग्रेजुएट, योग्य, कर्मठ, जुझारू व एक ईमानदार महिला होने के साथ ही शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अग्रणीय स्थान रखती है, और वह वरिष्ठ समाज सेवी अधिवक्ता सचिन कुमार बेदी की पत्नी है। समाज सेवा का उनको कई वर्षाे का अनुभव है तथा समाज सेवा ही जिनका उद्देश्य है। इसी समाज सेवा के आधार पर वह इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रही है। कार्यालय उदघाटन के पश्चात् आशा रानी और उनके समर्थकों द्वारा वार्ड की सम्मानित जनता से गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर आशा रानी को भारी मतों से जिताकर अपना पार्षद चुनने की भी अपील की गई।
अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि वार्ड की जनता अन्य राजनीतिक दलों से त्रस्त है तथा इस बार बदलाव के मूड में है और वार्ड की कमान एक पढ़े लिखे उम्मीदवार के हाथों में सौंपने जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड की सम्मानित जनता ने आशा रानी को अपना पूर्ण सहयोग व चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर पार्षद पद हासिल करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर राजाराम चंचल, बालेश्वर सौदाई, दुर्गेश कुमार, संजय कुमार, पिंका, गौरव भारती, अनुराग, संजीव कुमार, रणधीर सिंह, अरुण कुमार, मनोज कुमार श्याम, भारत, नीतिश बिरला, बबलू ,सोनू ,कनिष्क सेठ, श्रीमती रमेश देवी, उषा देवी, मंजू देवी, बिमलेश देवी, मीनाक्षी, नैना, प्रीति, दीपिका, काजल रानी, गंगा, सरोज देवी, सरबती देवी, राखी देवी, राजशील, मोनिका, मुनेश देवी आदि अनेक वार्ड वासी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।