■मां के शव को बाथरूम में छुपाकर हुआ फरार, तलाश जारी
■परिजनों ने नशेड़ी बेटे को नशा मुक्ति केन्द्र में भी था रखा
■हत्यारोपी कुछ दिनों से कर रहा था अपनी मां के साथ झगड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशा करने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने मां के सिर पर फावडे से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि हत्यारोपी बेटे ने मां के शव को बाथरूम में छुपाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मृतका के पति के पहुंचने पर हुई। हत्या की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम से महिला के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतका के पति से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि हत्यारोपी पिछले कुछ दिनों से अपनी मां से झगड़ा कर रहा था, जोकि नशेड़ी था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी बेटे को आसपास के लोगों ने भागते हुए देखा था। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पथरी एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर सूचना मिली कि गांव धनपुर पथरी हरिद्वार में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाथरूम से बरामद कर लिया। जिसके सिर पर जख्म के निशान थे। पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों से बताया कि हत्यारोपी बेटा सावन कुमार नशेड़ी हैं। जिसको परिजनों द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में भी रखा गया था और जेल भी जा चुका है। पिछले कुछ दिनों से नशेड़ी बेटा अपनी मां कमलेश उम्र 50 वर्ष के साथ झगड़ा कर रहा था। बताया जा रहा हैं कि सम्भवता सावन कुमार अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांग रहा होगा और मां के इंकार करने पर उसने फावडे से अपनी मां के सिर पर वार कर हत्या कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने हत्यारोपी सावन कुमार को घर से भागते हुए देखा था।
एसओ ने बताया कि घटना के वक्त घर में बेटा और मां ही मौजूद थे। पिता सूरजभान पंतजलि में काम करते है, जोकि उस वक्त काम पर गये हुए थे। बड़ा बेटा रक्षा बंधन पर राखी बंधवाने के लिए बहनों के यहां पर गया हुआ था। बताया जा रहा हैं कि परिजन नशेड़ी बेटे सावन से काफी परेशान थे। मां कमलेश सावन से परेशान होकर गुस्से में बोलती थी कि वह सारी सम्पत्ति बड़े बेटे के नाम कर देगी, उसको कुछ नहीं देगी। इसी बात को लेकर सावन अपनी मां से काफी नाराज रहता था। पुलिस ने मृतका के पति सूरजभान की तहरीर पर बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।