
■सम्पत्ति में हिस्सा ना देने के कारण की थी मां की हत्या
■हत्यारोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में पथरी थाने जा चुका जेल
■बेटे की नशे की लत को छुड़ाने के लिए मां ने भेजा था नशा मुक्ति केन्द्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मां की फावड़े व डंडे से हत्या करने वाले नशेड़ी हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावडा व डंडा बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे की वजह हत्यारोपी बेटे के नशे की लत से परेशान होकर मां के सम्पत्ति में हिस्सा ना देना सामने आयी है। हत्यारोपी पूर्व में चोरी के मामले में पथरी थाने से जेल भी जा चुका है। इस बात की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पत्रकारों से साझा की है।

उन्होंने बताया कि ग्राम धनपुरा पथरी हरिद्वार में 20 अगस्त 24 को एक नशेड़ी युवक ने अपनी मां की फावडे व डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर शव को बाथरूम में छुपाकर फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाई थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी लगी थी कि हत्यारोपी नशेड़ी हैं, परिजनों द्वारा उसकी नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र में भी डाला गया था। हत्यारोपी पूर्व में पथरी थाने से चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया था कि कुछ दिनों से हत्यारोपी नशेड़ी अपनी मां से झगड़ा भी कर रहा था। मृतका के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह द्वारा अपने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। हत्यारोपी को दबोचने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। पुलिस टीम हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस ने 21 अगस्त को हत्यारोपी सावन को गांव धनपुरा के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी सावन ने खुलासा किया कि उसके द्वारा मां से सम्पत्ति में हिस्सा मांगने पर हिस्सा ना देने को लेकर मां से झगडा हुआ था। जिसकारण उसने गुस्से में आकर फावडे और डंडे से अपनी मां के सिर पर तबाड़तोड़ वार का दिया। जिसकारण सिर से ज्यादा खून बहने से उसकी मां की मौत हो गयी। जिसके बाद उसने बाथरूम में मां के शव को छुपाकर भाग गया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल फावड़ा व डंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
हत्यारोपी को दबोचने वाली टीम में थानाध्यक्ष पथरी रवींद्र कुमार, उपनिरीक्षक नवीन चौहान (चौकी प्रभारी), उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल दौलत, कांस्टेबल अनिल पंवार, कांस्टेबल जयपाल चौहान और कांस्टेबल संदीप राणा शामिल रहे।