
*संविदा इएमओ के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन के पास कई शिकायते धूल फाक रही
*गुस्सैल इएमओ पर सहयोगी फार्मेसिस्ट और इंटर्न से अभद्रता व धमकने का भी हैं आरोप
*आरोपः इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस कर्मी से अभद्रता, गाली गलौच व वाहन का शीश तोड़ा
*इएमओ को रूड़की में गम्भीर आरोप में लोगों ने जमकर पीटा, मामला मीडिया की सुर्खिया बना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार में तैनात गुस्सैल संविदा इएमओ की दादागिरि व शिकायतों पर अस्पताल प्रबंधन कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। संविदा इएमओ की लगातार बढती शिकायतों की संख्या ने साबित कर दिया हैं कि प्रबंधन उसके खिलाफ एक्शन लेने के मूड में नहीं है। शिकायकर्त्ताओं को दिखाने के लिए संविदा इएमओ की शिकायत पर केवल खानापूर्ति करने के लिए जांच कमेटी गठित कर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
अगर जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी की माने तो गुस्सैल संविदा इएमओ के खिलाफ अब तक करीब 5-6 शिकायत अस्पताल प्रबंधक के सामने आ चुकी है। जिनमें किसी भी शिकायत पर जांच कमेटी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इसी बीच गुस्सैल इएमओ के खिलाफ शिकायत के मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
जिला अस्पताल में तैनात संविदा इएमओ पर इमरजेंसी में तैनात अपने ही सहयोगी फार्मेसिस्ट व फार्मेसी इंटर्न के साथ अभद्रता व धमकाने का मामला हो या फिर इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस कर्मी से हुई अभद्रता व गाली गलौच व धमकी देते हुए एम्बुलेंस की खिड़की का शीशा तोडने का हो आदि कई ओर शिकायतें जांच कमेटी के पास लम्बे समय से लम्बित पड़ी पड़ी है। इसी बीच हाल ही में जिला अस्पताल में तैनात गुस्सैल इमओ के खिलाफ रूड़की में लगे गम्भीर आरोप के दौरान की गई जमकर पिटाई ने लोगों को सकते में डाल दिया।
अस्पताल के चिकित्साधिकारी उक्त घटना का भी संज्ञान लेने की बात कर रहे है। मगर उससे पूर्व संविदा इएमओ के खिलाफ मिली शिकायतों पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा बैठाई गयी जांच कमेटी किसी भी निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंची है। शिकायतकर्त्ता जांच कमेटी के पास नतीजे के इंतजार में अस्पताल प्रबंधन की ओर टकटकी लगाये बैठा है। लेकिन जानकारों की माने तो शिकायत का कोई नतीजा निकाल कर सामने नहीं आने वाला है।
बताते चले कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में तैनात संविदा इएमओ डॉ. गोपाल गुप्ता अपने गुस्सैल व्यवहार और कई शिकायतों को लेकर काफी चर्चाओं में है। आरोप हैं कि गुस्सैल इएमओ के खिलाफ कई शिकायतकर्त्ताओं ने लिखित में अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मिली शिकायतों पर चिकित्सकों की एक जांच कमेटी गठित कर जांच करने की बात कही जाती रही है। लेकिन जांच कमेटी की जांच की समय सीमा निर्धारित नहीं है। शिकायतकर्त्ताओं को जांच जारी हैं का भरोसा देकर उनको टालने की बात भी सामने आती रही है।
जांच कमेटी में शामिल कुछ चिकित्सकों पर गम्भीर आरोप हैं कि उनके द्वारा शिकायतकर्त्ता को डराने की भी कौशिश करने की भी बात सामने आयी है। जिसकी वजह से शिकायतकर्त्ता घबराकर जांच कमेटी के बुलाने पर दोबारा कमेटी के सामने नहीं पहुंच पाता, जिसके बाद जांच कमेटी को बहाना मिल जाता हैं कि शिकायतकर्त्ता ही नहीं आ रहा तो जांच आगे नहीं बढ सकती और शिकायत को ठंडे बस्ते में डालकर जांच की इतिश्री की जा रही है।
जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि संविदा इएमओ डॉ. गोपाल गुप्ता के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन के पास करीब 5-6 शिकायते मिली है। उन शिकायतों पर जांच कमेटी गठित की जा चुकी है, जिनकी जांच प्रचलित है।
अस्पताल के प्रभार पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि अस्पताल में तैनात संविदा इएमओ डॉ. गोपाल गुप्ता पर कई आरोपों के सम्बंध में शिकायत मिली है। जिसकी जांच चल रही है, कई शिकायतों की जांच पूरी हो चुकी है, जिनका निर्णय आना अभी बाकी है। हाल ही में अस्पताल में तैनात संविदा इएमओ डॉ. गोपाल गुप्ता के सम्बंध में समाचारों के माध्यम से जानकारी हुई हैं कि उनपर रूड़की में जो भी आरोप लगे है। उन खबरों की सत्यता का पता लगाते हुए उक्त मामले का भी संज्ञान अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिया जा रहा है।