मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने वर्षा के दृष्टिगत कावड़ यात्रियों तथा जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दौरान बिजली के पोल्स-ट्रांसफर आदि के नज़दीक न जाए। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्षा के कारण नदी का जल स्तर किसी भी समय बढ़ने की सम्भावना बनी रहती है, ऐसी दशा में नदी के अंदर ना जाए, नदी-घाटों मे सुरक्षित स्थान पर ही स्नान करें। उन्होंने जन सामान्य से अपील की हैं कि बरसात के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सुरक्षात्मक तरीके एवं दृष्टि से ही कार्य करें और सुरक्षा की दृष्टि से ख़तरनाक स्थानों पर न ही निवास करें व ना ही रुकें।