
■56 मकान मलिकों पर 05 लाख 60 हजार का कोर्ट चालान
■सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतने वालों में मचा हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में वृहद स्तर पर रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन न कराये जाने पर 09 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हजारों का नगद जर्माना वसूला गया। वहीं 56 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 10-10 हजार का कोर्ट चालान कर चलानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गयी है। पुलिस के सत्यापन अभियान के द्वारा की जा रही कार्यवाही से सत्यापन न करने वालों में हड़कम्प की स्थिति है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को अपने किरायेदारों, नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिये है। पुलिस ने स्पष्ट किया हैं कि पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है। इस क्रम में सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में निर्देशो का पालन करते हुए वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। सिडकुल पुलिस ने रविवार को अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में किराये पर रहने वाले बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने अपना अभियान मुल्की नगर ब्रह्मपुरी रामधाम कालोनी के आसपास चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले 09 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 45 हजार नगद जुर्माना वसूला गया।

कप्तान ने बताया कि पुलिस सत्यापन अभियान के दौरान क्षेत्र में 56 मकान मालिकों द्वारा अपने नौकरों व किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार के कुल 05 लाख 60 हजार के कोर्ट चालान कर चलानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गयी है। इसी दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। यदि सत्यापन न किया गया तो उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सिडकुल क्षेत्र में सत्यापन अभियान टीम में सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भण्डारी, कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त बिजलवान, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद, उपनिरीक्षक मनीषा नेगी और अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान शामिल रहे।