*बदमाश से तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
*घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की भेजा, हालत को देखते हुए किया एम्स रैफर
*बदमाश पर उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विभिन्न धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक गौ तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश रैफर कर दिया। बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड , हरियाणा और उतर प्रदेश में विभिन्न धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रात भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान हसनपुर डाडाजलालपुर के समीप पुलिस ने संदिग्ध एक बाइक सवार को रुकने का सकेत दिया, लेकिन बाइक सवार ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसे बाद बाइक सवार बदमाश नदी की ओर भाग खड़ा हुआ।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार बदमाश का पीछा करते हुए उस को घेरकर आत्मसमर्पण करने को बोला, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान 10 हजार इनामी गौ तस्कर इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई। घायल बदमाश की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए हायर सेंटर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश रैफर कर दिया।