माया देवी, भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद रोड शो में होगे शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जोकि सबसे पहले सिद्धपीठ मां माया देवी मंदिर और जूना अखाड़ा स्थित भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूजा अर्चना के पश्चात संतों के साथ एक बैठक करते हुए उनका आशीवार्द लेकर अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेगें।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य नगर चौक पहुंचेंगे जहां से उनका रोड शो प्रारंभ होगा और चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान पहुंचेगा, जहां पर हरिद्वार लोकसभा के बूथ के कार्यकर्ताओं का त्रिशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्धारित हरिद्वार कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है। उनके कार्यक्रम की तैयारी का जायजा खुद नगर विधायक मदन कौशिक समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा लिया जा चुका है।