
■शहर में चर्चित शराब माफिया प्रमोद बिहारी की चप्पे-चप्पे पर बिक रही शराब
■आखिर शराब माफिया बिहारी पर क्यों नहीं हो पा रही जिला बदर की कार्यवाही?
■सवाल उठता हैं कि आखिर कोतवाली पुलिस क्यों हो रही हैं शराब माफिया बिहारी पर मेहरबान?
■पुलिस बडे मगरमच्छों को छोड़ छोटी-छोटी मच्छलियों पर कर रही कार्यवाही
■बताया जा रहा बिहारी की शराब श्यामपुर थाना क्षेत्र से होकर शहर में पहुंच रही
■वर्ष 2020 के बाद नहीं हुआ शराब माफिया बिहारी पर कोई मुकदमा, लेकिन कारोबार जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी द्वारा जनपद में नशा करोबारियों पर पैनी नजर रखने तथा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिये गये है। ताकि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जा सकें। कप्तान के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार में विभिन्न थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। जिनको चुनाव अवधी तक शराब कारोबारियों को जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही है।
कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने भी कुछ शराब कारोबारियों के खिलाफ उनपर नकेल कसते हुए जिला बदर की कार्यवाही की हैं। लेकिन कोतवाली क्षेत्र के बड़े शराब माफियाओं पर पुलिस ने अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है। तभी तो चुनाव के दौरान भी कोतवाली क्षेत्र के शराब माफिया बिना किसी खौफ व रोकटोक के अपने शराब के कारोबार को संचालित कर रहे है। कोतवाली नगर पुलिस ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन लेने के मूड में नहीं नजर आ रही हैं, जोकि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के करीब एक दर्जन बडे-बड़े शराब माफियां प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब के कारोबार बेखौफ व बिना किसी रोकटोक के चला रहे है। बताया जा रहा हैं कि इनदिनों शराब माफिया प्रमोद जायसवाल उर्फ बिहारी का नाम सुर्खियों में हैं। जिसकी शराब शहर में चप्पे-चप्पे पर बिक रही हैं। जिसकी चर्चा शहर में आम हैं, लेकिन ताज्जूब हैं कि इसकी जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को नहीं है। शराब माफिया बिहारी अपने शराब कारोबारियों के जरिये शहर में बेखौफ होकर शराब के धंधे को बखूबी अंजाम दे रहा है। देखना होगा कि कोतवाली नगर पुलिस ऐसे शराब माफिया यानि शराब कारोबार के बड़े मगरमच्छ पर कब एक्शन लेती है।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव-2024 का दौर हैं, जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग समेत पुलिस प्रशासन जुटे है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद अधीनस्थों को गुण्डा तत्वों, अफवाह फैलाने, शराब कारोबारियों आदि जोकि चुनाव को प्रभावित कर सकते है। उनपर पर पैनी नजर रखने तथा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिये गये है। जनपद में थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कप्तान के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही में जुटे है।
जिसके तहत पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गुण्डा तत्वों व शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए एडीएम के आदेश पर उनको एक समयावधि के तहत जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही है। ताकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जा सकें। यदि कोतवाली नगर क्षेत्र की बात करें तो पुलिस ने भी कुछ गुण्डा तत्वों व शराब कारोबारियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। लेकिन पुलिस की ये कार्यवाही नाकाफी है, क्योंकि अभी भी कोतवाली नगर क्षेत्र में बड़े शराब माफिया अपने शराब के कारोबार को बेखौफ होकर संचालित कर रहे है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में बडे शराब माफियाओं की अगर बात करें तो उनकी संख्या करीब एक दर्जन है। जिनके खिलाफ दर्जनों मुकदमों के साथ-साथ गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। लेकिन इनदिनों कोतवाली नगर क्षेत्र में शराब माफिया प्रमोद जायसवाल उर्फ बिहारी का नाम सुर्खियों में है। जिसकी शराब शहर में चप्पे-चप्पे पर बिक रही है। बताया जा रहा हैं कि शराब माफिया का नेटवर्क इतना तगड़ा हैं कि उसके नीचे दर्जनों छोटे-छोटे शराब कारोबारी काम कर रहे है। शराब माफियां देशी से लेकर अंग्रेजी शराब कारोबार का संचालन कर रहा है।
अगर शहर में चर्चाओं पर यकीन करें तो शहर में इस वक्त शराब का बड़ा कारोबार शराब माफिया प्रमोद बिहारी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि शराब माफिया बिहारी की शराब बिना किसी रोकटोक के श्यामपुर थाना क्षेत्र से होकर ही शहर में उसके ठिकाने पर पहुंचती है। जहां से शहरभर में सप्लाई की जाती है। लेकिन श्यामपुर पुलिस और चंडीघाट चौकी चैकपोस्ट को भी उसके शराब कारोबार की भनक नहीं है। जिसको लेकर श्यामपुर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
सूत्रों की माने तो शराब माफिया प्रमोद जायसवाल उर्फ बिहारी पर सितम्बर 23 तक कोतवाली नगर में 11 मुकदमें दर्ज है। जिनमें वर्ष 2016 और वर्ष 2018 में गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही भी हो चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी कोतवाली नगर पुलिस उसपर दर्ज मुकदमों व उसके बडे शराब कारोबार को गम्भीता से नहीं ले रही है। तभी तो पुलिस शहर के चर्चित शराब माफिया बिहारी के खिलाफ जिला बदर जैसी कार्यवाही आखिर क्यों नहीं कर पा रही हैं?
यह सवाल इनदिनों शहर में आम चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा हैं कि शराब माफिया बिहारी के खिलाफ वर्ष 2020 के बाद कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जबकि उसका शराब का कारोबार पिछले करीब एक दशक से लगातार जारी है। सवाल उठता हैं कि आखिर कोतवाली नगर पुलिस शराब माफिया बिहारी पर क्यों महरबान हैं?