
*कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नहर पटरी से दोनों तस्कारों को था दबोचा
*मुठभेड में एक बदमाश के पैर में लगी थी गोली, तमंचा, बुलेट हुई थी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर बेचने एवं पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अनिरुद्ध भट्ट ने दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
शासकीय अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को रात को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस पुल जटवाड़ा के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नहर की पटरी पुल जटवाड़ा की तरफ से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम ने उनको रोकने का प्रयास। लेकिन बुलेट सवार पुलिस पर फायरिंग कर तेजी से वापस मुडकर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा बुलेट सवारों का पीछा करने पर दोनों बुलेट सवार रेगुलेटर पुल से कुछ आगे जंगल मार्ग नहर पटरी पर बुलेट को चालू हालत में छोड़कर नहर किनारे झाड़ियां व पेड़ों की आड़ में फरार हो गए। पुलिस बदमाशों को तलाश करते हुए आगे बढ़े तभी अचानक पेड़ में झाड़ियां की आड़ में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर पुनः एक फायर कर दिया। जिस पर पुलिस वालों ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों को आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने पुनः पुलिस टीम पर एक फायर कर दिया। उसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो सामने से चीखने की आवाज सुनाई दी थी।
पुलिस ने मौके पर जाकर टॉर्च, मोबाइल व ड्रेगन की लाइट में देखा तो एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी हुई थी तथा बगल में 315 बोर का तमंचा पड़ा हुआ था। जिसका प्राथमिक उपचार करते हुए पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम नजाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती फातेहगंज, बरेली , उत्तर प्रदेश बताया था। आरोपी नजाकत अली की तलाशी लेने पर उसकी जेब से प्लास्टिक की पन्नी में रखा स्मैक बरामद हुआ था। जिसका वजन तोलने पर 101 ग्राम होना पाया गया था।
पकड़े गए व्यक्ति की जेब से 1000 रुपए भी बरामद हुए थे। नजाकत अली ने भागे हुए अपने साथी का नाम सोहेल पुत्र सलीम निवासी अहमदनगर नई बस्ती, फतेहगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश बताया था। जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला था। बाद में पुलिस से दूसरे बदमाश सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी निशान देही पर एक तमंचा बरामद हुआ था। सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने नज़ाकत अली व सोहेल की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी।