
*बस अड्डे से लेकर शहर के रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों व डेयरी का निरीक्षण
*500 ग्राम पनीर, 1 किलो उबले आलू, डेढ किलो फोजन, 02 किलो ग्रेवी किया नष्ट
*टीम ने 12 दुकानदारों को नोटिस तथा एक मिठाई की दुकान से सैम्पल भरे
*नगर निगम ने गंदगी व पॉलीथीन पर किये 5 चालान, ढाई हजार किये वसूल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होली पर्व के दृष्टिगत नगर निगम हरिद्वार और खाद्यय सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने देवपुरा चौक से शिवमूर्ति चौराहे, निकट रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर भोजनालय, ढाबा, मिठाई की दुकानों, डेयरी का निरीक्षण किया। इस दौरान रेस्टोरेन्ट, ढाबा तथा मिठाई, डेयरी आदि दुकानदारों का त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान खाद्यय सुरक्षा विभाग द्वारा 12 दुकानदारों को नोटिस तथा एक दुकान से मिठाई के सैम्पल लिये गये। निरीक्षण के दौरान 500 ग्राम पनीर, 1 किलो ग्राम उबले आलू, 1.500 किलो ग्राम फोजन मटर तथा लगभव 02 किलो ग्राम ग्रेवी जो बासी व खराब स्थिति में पायी गयी नष्ट की गयी। नगर निगम टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान गंदगी व पॉलीथीन पर चालानी कार्यवाही की गयी। नगर निगम द्वारा 05 चालान कर 2,500 की धनराशि वसूली गयी।
संयुक्त अभियान के दौरान खाद्यय सुरक्षा विभाग से महिमानन्द जोशी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दीलीप जैन वरिष्ठ खाद्यय सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार से रविन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत. संजय शर्मा, धीरेन्द्र सेमवाल, राजेन्द्र घाघट, आदित्य तेश्वर, क्षेत्रिय सफाई सुपरवाईजर, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।