*पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर किये शव बरामद
*सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम घटना स्थल पर पहुंचे
*प्रथम दृष्ट्या पुलिस घटना को गृह कलह मान कर चल रही
*मृतक परिवार रविवार को दिल्ली से पहुंचा था हरिद्वार, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित कॉलोनी में बंद मकान में पति ने सास और पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद मकान का दरवाजा तोड़ कर कमरे से तीन शव बरामद किये है। दोहरे हत्याकाण्ड और सुसाइड की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक परिवार रविवार को दिल्ली से हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस घटना को गृह कलह मान कर चल रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी के बडे बंद मकान मेें गोली चलने की आवाज सुनने पर किरायेदार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद मकान का दरवाजा तोड़ कर कमरे में तीन शव बरामद किये। जिनकी शिनाख्त राजीव अरोड़ा, पत्नी सुनीता अरोड़ा और सास शंकुतला अरोड़ा के तौर पर हुई। प्रथम दृष्ट्या राजीव अरोड़ा द्वारा अपनी पत्नी और सास की हत्या कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की बात कही जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी क्राइम पंकज गैरोला के साथ उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों बताया कि परिवार दिल्ली से बीते दिन हरिद्वार पहुंचा था। घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। जिनसे पूछताछ के बाद ही घटना का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्ट्या मामला गृह कलह का प्रतीत हो रहा है। जिसके चलते राजीव अरोड़ा ने पत्नी व सास की हत्या के बाद खुद सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।