*आरोपी किशोरी के अपहरण मामले में चल रहा था फरार
*उसका साथी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पांच माह से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी किशोरी के अपहरणकर्त्ता को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मंगलौर पुलिस के अनुसार मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने 02 अप्रैल 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भागा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें मोहित और अजय को नामजद किया गया था। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए एक आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन एक आरोपी मोहित पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था। जिसको दबोचने के लिए पुलिस उसके सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
लेकिन फरार आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अपना ठिकाना बदल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस आलाधिकारियों की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम लगातार फरार की गिरफ्तार के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान बीते दिन पुलिस ने सटीक सूचना पर फरार इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहित उर्फ छांगा पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम लिब्बारहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताया। पुलिस ने फरार इनामी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।