
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्नान के दौरान यूपी के दो कांवडियें जल के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गये। कांवडियों के साथियों के शोर मचाने पर तैनात जल पुलिस ने डूबते हुए कांवडियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए दोनों कांवडियों को बचा लिया। कांवडियों के सकुशल बच जाने पर उनके साथियों समेत अन्य कांवडियों ने जल पुलिस का आभार जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को ओम पुल के समीप कुछ कांवडिये गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक कांवडिया गंगा जल के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया। जिसको बचाने का प्रयास करते हुए उसका साथी दूसरा कांवडिया भी तेज बहाव की लहरों में डूब गया। डूबते हुए कांवडियों को बचाने के लिए उनके साथियों समेत गंगा तट पर मौजूद अन्य कांवडियों ने शोर मचा दिया। जिसको सुनकर तैनात जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दो कांवडियों की सूचना मिलते ही आसपास तैनात पुलिस कर्मी पर एक्शन में आ गये और उन्होंने भी जल पुलिस की मदद के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
जल पुलिस ने डूबते हुए दोनों कांवडियों को सकुशल बहार निकाल लिया। जिनकी पहचान दक्ष तोमर पुत्र सतीश तोमर उम्र 15 वर्ष निवासी गलंड हापुड यूपी और तुषार सिंह पुत्र रिंकु सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी गांलद हापुड यूपी के तौर पर हुई है। जल पुलिस ने दोनों कांवडियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनके साथियों के हवाले कर दिया। दोनों कांवडियों को डूबने से बचाने के लिए कांवडियों ने जल पुलिस का आभार जताया है।