
■पुलिस ने किशोरी का शव नेशनल हाईवे के पास से किया था बरामद
■मृतका की मां ने कराया बहादराबाद थाने में दोनों आरोपियों पर मुकदमा
■पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया सुपूर्द, जांच शुरू
■आरोपः पिछले 6 माह से कर रहा था एक आरोपी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लापता किशोरी का शव मिलने के बाद मृतका की मां ने बहादराबाद थाने में ग्राम प्रधानपति समेत दो पर गैंगरेप के बाद हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता का गम्भीर आरोप हैं कि प्रधानपति के नौकर ने उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर पिछले छह माह से दुष्कर्म करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा है।
बहादराबाद थाना पुलिस के अनुसार शांतरशाह बहादराबाद हरिद्वार निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि 23 जून की देर शाम को उसकी नाबालिक बेटी 13 साल को गांव का ही अमित सैनी बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जब उसकी बेटी देर रात तक वापस घर नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर फोन किया। आरोप हैं कि उसकी बेटी का फोन अमित सैनी ने उठाया और बोला कि तुम्हारी बेटी मेरे साथ है, बार-बार फोन कर परेशान मत करो। जब कुछ देर बात फिर फोन किया गया तो उसकी बेटी का फोन स्वीच हो गया।
सुबह हो जाने पर वह गांव के प्रधानपति अदित्यराज सैनी के घर पहुंची। क्योकि अमित सैनी आदित्यराज सैनी के यहां पर काम करता था और परिवारिक सम्बंध भी थे। उसके द्वारा प्रधानपति को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अमित सैनी की शिकायत पुलिस से करने की बात कही। जिसपर आदित्यराज सैनी ने उसको पुलिस में शिकायत करने से रोक लिया और बोला कि मैं पूरे मामले को निपटा दूंगा।
आरोप हैं कि अमित सैनी छह माह से उसकी नाबालिक बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। पीडिता ने तहरीर में गम्भीर आरोप लगाया हैं कि मेरी बेटी के साथ षंडयत्र कर अमित सैनी और आदित्यराज सैनी ने गैंगरेप कर हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है।